बिहारशरीफ।
रास्ता विवाद को लेकर हुए झगड़े में शामिल लोगो की तलाश में सोमवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिससे उन्हें भागकर जान बचानी पड़ी। इस क्रम में ग्रामीणों ने एक दारोगा और एक सिपहाी को पकड़कर जमकर धुलाई कर दी। हमले में दारोगा चंद्रोदय एवं एक जवान का सिर फट गया। कई पुलिस कर्मी चोटिल है। हमले से भयभीत कई पुलिस कर्मियों को आसपास के सरसो के खेत में छिपकर जान बचाई पड़ी। जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है, जबकि हमले मे्ं शामिल 15 लोगो की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया गया है। चंडी थाने की पुलिस टीम आधी रात को मोसीमपुर के पूरब टोला में सब इंस्पेक्टर चंद्रोदय के नेतृत्व में छापेमारी करने गई थी।
झगड़े में नामजद वीरेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद अन्य अभियुक्तो की तलाश चल रही थी। इस दौरान तरूण यादव के गोतिया के घर के लोग इकट्ठा होकर पुलिस पर रोड़े और लाठी बरसाने लगे। दारोगा को लोग तब तक पीटते रहे, जब तक वह नीचे गिर नहीं गए। इस घटना के बाद टनु यादव और तरूण याव के समर्थको के बीच तनाव और बढ़ गया है। मालूम हो कि दोनो पक्षो के बीच गली को लोकर विवाद चल रहा है। टनु यादव का आरोप है कि तरूण यादव एवं इनके परिवार के सदस्यो ने सामुदायिक भवन के पास गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा जमा लिया है, जिससे गली अवरूद्ध हो गया है। इस बात को लेकर दोनो तरफ से मारपीट होने का मामला दर्ज है। इस मामले को लेकर पुलिस गांव पहुंची थी।