रामगढ़।
वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात को झारखंड कोलियरी के बंद पड़े माइंस से कोयला निकालने के क्रम में चाल धसने से एक दंपति की मौत हो गई। दंपत्ति की पहचान लाइयो निवासी अनिल रविदास और उसकी पत्नी अंजली देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर दंपत्ति की लाश बाहर निकाल लिया गया है। वहीं सोमवार की सुबह से ही दोनों शवों को खदान के बाहर रखकर प्रदर्शन का दौर चल पड़ा।
जानकारी अनुसार अनिल रविदास और उसकी पत्नी देर रात को अवैध तरीके से कोयला निकालने गए थे। वे कोयला चुनने करीब 300 फीट अंदर चले गए थे। इस दौरान हाईवॉल उन दोनों पर गिर गया। जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई। चाल में मौजूद अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर लोग मदद के लिए आगे बढ़े। मोबाइल टॉर्च की सहायता से दंपत्ति का शव निकाला गया। इसके बाद सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ वहां जुटने लगी। ग्रामीण दंपत्ति का शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। ओपी प्रभारी पशुपति नाथ राय ने बताया कि अवैध कार्य में दंपति की मौत हुई है। इस हादसे के लिए वे खुद जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास हो रहा है।