पटना।
उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 का 2,18,303 करोड़ बजट विधानसभा में पेश किया। उन्होंने शेरो -शायरी के अंदाज में बजट भाषण के दौरान कोरोना महामारी काल में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यो को सदन के समक्ष रखा। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सर्वांगीण विकास का बजट है। इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 1,15,116 आवेदनो की स्वीकृति दी गई। बजट में मार्गदर्शन एवं नई स्किल प्रशिक्षण को लेकर हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोलने, राज्य के राजकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानो में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने की व्यवस्था की गई है।
आत्मनिर्भर बिहार के निश्चय पोर्ट-2 की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 4671 करोड़ का प्रावधान किया गया है। महिलाओं के लिए 200 करोड़ रूपए व्यय का उपलबंध है। राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना और इंजिनियरिंग कॉलेज के लिए 110 करोड़ देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए 150 करोड़, हर खेत में पानी के लिए 550 करोड़ की व्यवस्था की गई है। वित्त मंत्री ने उच्च शिक्षा के लिए अविवाहित महिलाओं को 25 हजार और स्नातक पास होने पर 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। तार किशोर प्रसाद ने कहा कि गांवो में संपर्क सड़क बनाने के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बुजुर्गो के लिए आश्रय स्थल बनाने के लिए 90 करोड़ और जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया गय ाहै। पशु एवं मत्स्य पालन के लिए 500 करोड़ का बजट में प्रावधान है।