गिरिडीह।
ताराटांड़ पुलिस ने उप मुखिया अनवरउल्लाह के अपहृत बेटे नईमउल्लाह को सकुशल बरामद करते हुए एक महिला सहित 3 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अपहृत नईमउल्लाह को जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध जंगल से बरामद किया गया है। इस मामले में आरोपित महिला का मोबाइल और एक बिना नंबर वाली अपाची बाइक भी जप्त किया गया।इस मामले में ताराटांड के कोरबंधा निवासी पप्पू दास उसकी पत्नी मीना देवी और कुन्लडवादाह गांव के मोहम्मद जियाउल अंसारी उर्फ कारु को गिरफ्तार किया गया है।
सदर एसडीपीओ अनिल सिंह एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अपहरण का खुलासा करते हुए कहा कि 15 लाख की फिरौती के लिए नईमउल्लाह का अपहरण हुआ था। मामले में शामिल से आधा दर्जन से अधिक आरोपित फरार हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दिन 17 फरवरी को आरोपित मीना देवी ने 17 बार कॉल कर नईमउल्लाह को स्कूल आने को कहा था। इस पर नईमउल्लाह अपने दोस्त एकराम के साथ पेजवारा स्कूल पहुंचा था। जहां से उसका अपहरण कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया की साजिश रचने वाले गिरफ्तार जियाउल अंसारी उर्फ कारु समेत अन्य जामताड़ा के मुस्तकीम वह हमीद के खिलाफ कई थानों में लूट और डकैती का केस दर्ज है।
एसडीपीओ ने बताया जाता है कि आरोपित मीना देवी मां के इलाज के लिए ₹10000 जियाउल अंसारी से लिए थे। इस क्रम में अपहरण की योजना बनाई गई।इसके बाद ही नईमउल्लाह के अपहरण की योजना हम्मीद और मुस्तकीम ने तैयार किया। गिरफ्तार मीना देवी चार बच्चों की मां बताई जा रही है। उसने नईमउल्लाह को अपने प्रेमजाल में फंसाकर घटना के दिन स्कूल के समीप बुलाती रही। अपहरण के लिए मीना देवी पर जहां उसका पति पप्पू दास दबाव बना रहा था, वहीं पुलिस गिरफ्त में आया तीसरा अपराधी मो जियाउल अंसारी उर्फ कारु लगातार पप्पू दास पर दबाव बना रहा था।