कोडरमा।
एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने गुरुवार की रात एक सुमो वाहन से 300 लीटर अवैध स्प्रीट बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान वाहन के चालक व तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। शुक्रवार को कोडरमा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली स्प्रीट लदा एक वाहन बिहार जा रही है।
सूचना पर गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी व जवान के अलावा पैंथर आरक्षी द्वारा थाना अंतर्गत बजरंगबली मंदिर के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इस दौरान रात्रि करीब 2:30 बजे बिहार की ओर जा रही एक सूमो गोल्ड वाहन को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिसपर सुमो का चालक कोडरमा घाटी की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर सूमो चालक ने वाहन को जलवाबाद जाने वाली सड़क में वहां के रहने वाले केसर परवेज के घर के सामने खड़ा कर अंधेरे व पतली गली का लाभ उठा कर भाग गया। वाहन की जांच करने पर उसमें 30-30 लीटर के जार में रखे 300 लीटर स्प्रीट को जब्त किया गया। मामले में चालक व वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय हो कि मंगलवार की रात को पुलिस ने बिहार ले जाए जा रहे एक ट्रक से करीब 10 लाख की अवैध शराब बरामद की थी। इस कार्रवाई के दौरान भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।