नवादा। बिहार में लागू शराबबंदी के बाद भी शराब माफियाओं के द्वारा झारखंड के रास्ते शराब की आपूर्ति का कारोबार संचालित किया जा रहा है। गुरुवार की देर रात रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी को लेकर गहनता से चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान एक वाहन में तहखाना बनाकर छिपाकर लाई जा रही 370 पीस देशी बरामद किया है। मामले में तीन शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में नालंदा जिला के बिहार शरीफ निवासी राजू कुमार ,ऋषिकेश कुमार व गोलू कुमार के नाम शामिल है।
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया की वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से एक लग्जरियस चार पहिया वाहन हुंडई कंपनी (डब्लूबी 02 टी 7838) को आता देख रुकने का इशारा किया गया । वाहन के रुकने पर जांच किया गया तो वाहन में बने तहखाना में देशी शराब पाया गया। बरामद देशी शराब लैला कंपनी का है। तीनों पकड़े गए शराब कारोबारी को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।