.कच्ची रोड स्थित एक खेत में ट्रक को खड़ा कर चालक भागने में सफल रहा
कोडरमा।
झारखंड के रास्ते बिहार में लगातार हो रही शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी नकली शराब जप्त की है। जब शराब की कीमत लगभग ₹10 लाख बताई गई है। कार्रवाई के दौरान ट्रक के चालक सहित उस पर सवार तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। मामले में बुधवार को एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी को ट्रक में छुपा कर बिहार में शराब ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उनके निर्देश पर टीम का गठन कर शराब लदे ट्रक को पकड़ने के लिए मंगलवार की रात बागीटांड के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया था।
इस क्रम में जानकारी मिली की शराब लदा ट्रक बिहार जाने के बजाए कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर की ओर भाग रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारिका राम द्वारा तत्काल उक्त वाहन को पकड़ने के लिए पीछा किया गया। इस दौरान ट्रक का चालक गरहाई जाने वाली कच्ची रोड स्थित एक खेत में ट्रक को खड़ा कर वहां से भाग निकला पुलिस को छानबीन में ट्रक के डाले में बने एक विशेष केबिन में रखे भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
ट्रक पर विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के कुल 196 पेटी शराब लोड थी। जिसमें कुल 5508 पीस शराब की बोतलें रखी हुई थी। बरामद किए गए शराब में मैकडॉवेल, इंपिरियल ब्लू, रॉयल स्टैग के 750ml के अलावा 375एमएल, 180ml शराब की बोतलें शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया बरामद की गई शराब नकली बताई गई है। इसकी जांच के लिए जब शराब को रांची भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के रास्ते पिछले काफी दिनों से बिहार में प्रतिदिन शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। हाल के दिनों में नवादा जिला अंतर्गत विभिन्न थानों द्वारा कोडरमा के रास्ते बिहार ले जाई जा रही कई शराब लदे वाहनों को पकड़ा गया है। सबसे मजेदार बात यह है कि शराब के बरामदगी के अधिकांश मामलों में उस पर सवार चालक व तस्कर भागने में सफल रहे हैं। वहीं पूर्व के कई मामलों में अब तक शराब तस्करी में शामिल सरगना की शिनाख्त व गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।