पटना।
राजद भी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए बकायदा पार्टी के नेता श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्धकी को बंगाल चुनाव के लिए प्रभारी भी बनाया गया है। तृणमूल द्वारा गठबंधन से इनकार करने पर राजद ने पश्चिम बंगाल के 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है । हालांकि वाममोर्चा से संभावित गठबंधन होने पर एक दो कम सीट किया जा सकता है।
चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिंदा प्रसाद की अध्यक्षता में प्रदेश राजद की बैठक में उन सीटों का चयन किया गया ,जहां बिहारी मतदाता अधिक है। बैठक में पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार, रानीगंज, खड़गपुर, पांडेश्वर विधानसभा सहित तीन अन्य जगहों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया है । मालूम हो कि पिछले दिनों पार्टी के महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी और श्याम रजक ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था जिसे इनकार कर दिया गया था।