गिरिडीह।
अगलगी की एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के दो बच्चियों व एक महिला की मौत हो गई । घटना रविवार रात बिरनी थाना इलाके के सलेयडीह गांव की है। मरने वालों की शिनाख्त सलेहडीह गांव निवासी सीताराम यादव की माँ मुंद्रिका देवी (55), बहन गुड़िया (14) व भगिनी झूली (7) के रुप में की गई गई है। घटना का कारण खतरी के अंदर रखी बोरसी को बताया गया है। घटना देर रात करीब 11 बजे की है। आग लगने के बाद मची चीख पुकार सुन कर मृतक मुंद्रिका के बेटे सीताराम समेत कई ग्रामीण बचाने के लिए मौके पर जुटे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सोमवार सुबह मौके पर पहुंच जायजा लिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत् के बाद गांव में मातम पसरा है।
जानकारी के अनुसार तीनों अपने घर के बगल में सर्दी के इस मौसम में पुआल की खतरी बना कर करीब तीन महीनों से रात को सो रहीं थीं। खतरी के अंदर बोरसी भी सुलगा कर रखती थी। रविवार की रात बोरसी से निकली चिंगारी के कारण पुआल की खतरी में आग लग गयी। तीनों कंबल ओढ़े थीं। तीनो की मौके पर ही जलकर माैत हो गयी।