नवादा।
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना- रांची एनएच 31 पर माधोबीघा गांव के समीप बुधवार तड़के हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई , जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी लोग कोडरमा जिले के बसधरवा गांव के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान अनिल यादव व टिंकू यादव के रूप में हुई है। जो आपस में चाचा भतीजा है। वहीं घायलों में इसी परिवार की महिला कलिया देवी , शांति देवी के अलावा वाहन का चालक शामिल है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिजनों के पहुंचने के बाद सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा के बसधरवा निवासी टिंकू यादव अपनी मां कलिया देवी को इलाज के लिए अपने भतीजे अनिल यादव व भाभी शांति देवी के साथ एक बोलेरो से पटना ले जा रहे थे। इसी दौरान नवादा जिले के माधो बीघा एनएच 31 पर सामने से आ रही एक टैंकलोरी ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में वाहन पर सवार अनिल यादव व टिंकू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से जख्मी हुए मृतक टिंकू यादव की मां व उसकी भाभी सहित चालक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दी गई। बोलेरो वाहन में टक्कर मारने वाला टैंकर उड़ीसा उड़ीसा से छोवा लोड कर जा रहा था। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित रही। इधर घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसर गया है। वही पीड़ित परिवार के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।