.अपराधी मुकेश सिंह 13 वर्षों से फरार था
हजारीबाग।
पुलिस टीम ने कुख्यात सुशील श्रीवास्तव व अमन श्रीवास्तव गिरोह के मुकेश सिंह सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बरही से गिरफ्तार अपराधी मुकेश सिंह की निशानदेही पर छह अन्य अपराधी निसार अंसारी, योगेंद्र राम, भुनेश्वर नायक, शिव कुमार सिंह, संजय सिंह एवं प्रभात कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, मैगजीन, वाहन व 10 मोबाइल जप्त किया गया है।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हजारीबाग व रामगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार अपराधी मुकेश सिंह 13 वर्षों से फरार था। राज्य के कई जिलों में कोयला व्यवसाई, ठेकेदारों से रंगदारी लेने व हत्या के मामले में अभियुक्त है। मुकेश की निशानदेही पर गिरफ्तार छह अपराधियों में 3 के अपराधिक रिकॉर्ड है। जबकि तीन पर्दे के पीछे रहकर पैसे की वसूली करते थे। उन्होंने बताया कि अपराधी मुकेश सिंह इंडस कंपनी के इंजीनियर मनीष कुमार, भोला पांडे गिरोह के अपराधी गौतम सिंह तथा कोयला व्यवसाई राम की हत्या का आरोपी है। इसके अतिरिक्त आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के घर में फायरिंग करने के मामले में भी उसकी तलाश थी।