भागलपुर।
हथियारबंद अपराधियों ने प्रदेश की स्मार्ट सिटी भागलपुर के खलीफाबाग चौक स्थित विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के लिए कोलकाता से लाई जा रही 1 किलो 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी को दिनदहाड़े लूट कर फरार हो गए। घटना शनिवार की सुबह की है। लुटे गए सोने की कीमत करीब 1 करोड़ बताई गई है। घटना की सूचना पर एसएसपी निताशा गुड़िया ने पीड़ित ज्वेलर्स के मालिक विशाल से पूछताछ की। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है।
जानकारी अनुसार ज्वेलरी संस्थान के कैरिंग एजेंट पटना निवासी अभिषेक कुमार कोलकाता से सोने की ज्वेलरी लेकर विक्रमशिला के बाबू साहब सिंह के साथ लौट रहे थे। दोनों सुबह सुपर एक्सप्रेस से उतरकर स्कूटी से विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर जा रहे थे। इस बीच डीएन सिंह रोड में अपाची बाइक पर सवार चार लोग दिखे। संस्थान के लोग कुछ समझ पाते कि बाइक सवारों ने दोनों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर असलहा सटाया और ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद कैरिंग एजेंट अभिषेक ने ज्वेलर्स संस्थान के मालिक को सूचना दी। मालूम हो कि इसके पूर्व 19 सितंबर 2013 को भी स्वर्णिका ज्वेलर्स के स्टाफ से 2 किलोग्राम सोने की लूट हुई थी।
उल्लेखनीय हो कि इन दिनों अपराधियों के निशाने पर ज्वेलर्स संस्थान है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित कई जिलों में ज्वेलर्स की बड़ी लूट की घटना हो चुकी है। यह सिलसिला लगातार जारी है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
