कोलकाता।
आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग कार्यालय में तैनात तीन बड़े पदाधिकारियों का तबादला किया है। इन तबादलों को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जानी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार राज्य चुनाव आयोग कार्यालय में तैनात से शैवाल बर्मन, अनामिका मजूमदार और अमित ज्योति भट्टाचार्य का तबादला किया गया है। इनपर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में जगह-जगह हुई हिंसा के मामले में लापरवाही बरतने व वास्तविकताओं को छिपाने के आरोप लगे थे। शैवाल बर्मन राज्य चुनाव आयोग दफ्तर में आदर्श आचार संहिता और कानून व्यवस्था अनुभाग के प्रभारी थे। जबकि अनामिका मजूमदार संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रही हैं। जबकी अमित ज्योति उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे।
इसके अलावा इन तीनों अधिकारियों पर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में काम करने के भी आरोप लगे थे। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव से पहले इन पदाधिकारियों का तबादला किया है। आयोग का अधिकारियों के संबंध में लिए गए फैसले से पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर जल्द अधिसूचना जारी करने के भी अटकलें तेज हो गई हैं। फिलहाल इन अधिकारियों का तबादला कहां किया गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि मार्च से अप्रैल के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके पहले जनवरी में चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा समेत अन्य चुनाव अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया और यहां काम व्यवस्था को लेकर असंतोष जाहिर किया था।