नई दिल्ली।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2021- 22 के आम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं, जिसमें शुरू के एक-दो घंटे में ही इतने सकारात्मक रिस्पांस आए। इसमें यथार्थ का एहसास और विकास का विश्वास है। मोदी ने कहा कि इस बजट के दिल में गांव और हमारे किसान हैं। बजट से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। मंडिया सशक्त होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोर है। हेल्थ केयर पर केंद्रित है। इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, नए सुधार लाने के साथ बजट में आत्मनिर्भरता का विजन है। बजट से युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
आम बजट को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने को महत्व नहीं दिया। सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है। जबकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बजट में खेती और किसानों की अनदेखी की गई है। केंद्र ने खेती का बजट 6% और पीएम किसान सम्मान का बजट 13% घटाया है। जबकि ना तो काले कानून खत्म किए गए ना डीजल की कीमत कम की गई।