बेगूसराय।

भारतीय सेना को आपमानित करने के आरोप को लेकर दायर परिवाद में व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार की अदालत ने थ्री एक्स वेब सीरीज के निर्माता फिल्मकार एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ संज्ञान लिया है। इस मामले में 8 फरवरी को दोनो फिल्मकारो को उपस्थिति के लिए सम्मन जारी किया जाएगा। न्यायालय ने दोनो के विरूद्व भादवि की धारा 500 एवं 504 के तहत संज्ञान लिया है।
बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी भूतपूर्व सैनिक शंभू कुमार ने दोनो पर थ्री एक्स सीजन टू सीरीज में भारतीय सैनिक और उनकी पत्नी के चरित्र को गलत ढंग से फिल्माकर अपमानित करने की शिकायत दर्ज कराते हुए परिवाद पत्र दायर किया है। मामले में परिवादी शंभू कुमार एवं भूतपूर्व सैनिक राजा राम पोद्दार एवं अरूण सिंह ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया है। भूतपूर्व सैनिक शंभू कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनो वेब सीरीज निर्माता ने अपने सीरीज में दिखाया है कि भारतीय सैनिक जब अपनी ड्यूटी में बार्डर पर रहते है तो उनकी पत्नी गैर मर्दो के साथ गलत संबंध रखती है। इस दौरान वे अपने पति की वर्दी भी गैर मर्दो को पहनाती है। उसने यह भी कहा है कि सीरीज से उसकी भावना काफी आहत हुई है।