रांची।
मेकॉन कॉलोनी से भटककर बेड़ो पहुंचे पांच बच्चो की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस व परिजनो ने राहत की सांस ली है। सभी बच्चे 8-12 वर्ष के बीच के है। बच्चो ने पुलिस के पास अपहरण की कहानी भी गढ़ी, पर जांच यह झूठ निकला। घटना रविवार की है। दरअसल बगैर घर में बताए कॉलोनी के पांच बच्चे जिसमें तीन बच्चियां भी शामिल थी, अंधेरा होने पर भी वापस नहीं आए। जिसपर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एक साथ पांच बच्चो के लापता होने की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। जगह जगह नाकेबंदी शुरू की गई।
पुलिस ने बच्चो की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी। इस बीच बेड़ो के एक दुकानदार ने बच्चो को पुलिस के पास पहुंचा दिया। पुलिस के समक्ष बच्चो ने अपहरण की गढ़ दी। उन्होंने बताया कि वे सभी कॉलोनी मैदान में बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी वहां एक अंकल आकर खाने के लिए टॉफी दी। फिर उन्हें याद नहीं कि वे बेडो कैसे पहुंच गए। पर पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं पुलिस सूत्रो के अनुसार सभी बच्चे प्लान बनाकर धूमने निकले थे। इनके पास एक हजार रूपए भी थे। सभी मेकॉन कॉलोनी से निकलकर डीबडीह पहुंचे गए, वहां से ऑटो पकड़कर रातू रोड पहुंच गए थे। फिर रातू रोड से ऑटो से बेड़ो पहुंच गए। वहां बच्चो के समझ में आया कि वे भटक गए है। इस पर बच्चो ने एक दूकानदार को मोबाईल से घरवालो को सूचना देने को कहा। इस पर दुकानदार को संदेह हुआ और उसने बच्चो को पुलिस के पास पहुंचा दिया।