बेगूसराय।
लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह जदयू में शीघ्र शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को मटिहानि के लोजपा विधायक राजकुमार सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है। इससे लोजपा को एक तगड़ा झटका लगने की संभावना बनी है। हाल के दिनों में लोजपा विधायक के जदयू नेताओं के साथ उनकी घनिष्ठता देखी गई है। इधर बिहार के भवन निर्माण और शिक्षा मंत्री डॉ अशोक कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद लोजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। हालांकि लोजपा विधायक ने इस मुलाकात को राजनीतिक रूप से नहीं देखने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अशोक चौधरी उनके मित्र हैं और इस नाते उनसे मुलाकात की है। जबकि मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। वही विधायक प्रतिनिधि पीयूष कुमार ने बताया कि लोजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मटिहानी की बाढ़ की समस्या, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर यूनिवर्सिटी की स्थापना, अस्पताल की स्थापना और रोजगार को लेकर समस्याओं को रखा है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चा की मानें तो लोजपा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देने के लिए कभी भी जदयू में शामिल हो सकते हैं।
