नवादा।
शहर के जेल रोड स्थित रेणू ज्योति प्राइवेट क्लीनिक में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामे से क्लीनिक में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद चिकित्सक और कर्मी भाग खड़े हुए। घटना गुरुवार की है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के मंडरा गांव निवासी नवीन चौधरी की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गई है।
आक्रोशित परिजनों ने बताया कि महिला को डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल लाए थे। जहां अकौना की रहने वाली संजू कुमारी नामक आशा कार्यकर्ता ने बेहतर इलाज के नाम पर महिला को यहां लाई थी। यहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। मालूम हो कि नाजायज कमाने के चक्कर में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बहला-फुसलाकर महिला मरीजों को निजी क्लीनिक में ले जाया जाता है। वे इस एवज में निजी क्लीनिक से मोटी रकम वसूलते हैं और मरीजों को नीम हकीमों के हवाले कर देते हैं। यह सिलसिला वर्षों से चल रहा है। हाल ही में कुशाहन गांव में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र में अस्पताल से मरीजों को ले जाकर अल्ट्रासाउंड कराने के जुर्म में 5 आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था, पर यह सिलसिला नहीं रुका है। सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह ने मामले की जांच कर आशा कार्यकर्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया है।