पटना।
पुलिस जल्द ही इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या का खुलासा करेगी। इसका संकेत डीजीपी एसके सिंघल ने मंगलवार को दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद डीजीपी ने इस बात की संभावना जताई है कि रूपेश कुमार सिंह की हत्या पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग टेंडर के विवाद को लेकर हुआ है। टेंडर विवाद के बाद बड़ी साजिश रचते हुए पटना के पुनाइचाक में हत्या के सनसनीखेज वारदात को अंजाम कॉन्ट्रैक्ट किलर के जरिए दिया गया।
डीजीपी ने कहा कि हत्या की जांच सही दिशा में चल रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी। हर बिंदु पर जांच हो रही है। रूपेश की हत्या के लिए बाहर से शूटर बुलाए गए थे। उन्होंने कहा कि हत्या पटना एयरपोर्ट पर पार्किंग टेंडर विवाद को लेकर हुआ है। पुलिस की टीम जांच के साथ टेक्नोलॉजी के जरिए भी इस केस को सुलझाने में में जुटी है।
मालूम हो कि रुपेश की हत्या 12 जनवरी को की गई थी। उन्होंने कहा कि रूपेश कुमार सिंह के परिवार के लोग भी ठेकेदारी करते हैं। लेकिन इस मामले में फिलहाल कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है। घटना के बाद से ही बिहार में सियासी घमासान जारी है। राजद नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रही है।