बाशिंगटन
अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन प्राथमिकता के तौर पर एक दर्जन से अधिक प्रस्तावो पर मुहर लगाएंगे। कोविड संकट, आर्थिक व पर्यावरण संबंधी संकट और नस्ली असमानता से निपटने के लिए एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव तैयार किए गए है। व्हाइट हाउस के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लीन ने इसका इशारा दिया है। रोन क्लीन ने वरिष्ठ कर्मियों को दिए ज्ञापन में कहा है कि नवनिवार्चित राष्ट्रपति ऐसे समय में कार्य संभाल रहे है, जब देश संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड, आर्थिक संकट, पर्यावरण संकट और नस्ली असमानता का संकट है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शुरूआती दस दिनो में इन संकटो से निपटने के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे। तय कार्यसूचि के तहत अमेरिकी लोगो को कोरोना महामारी से जुड़ा राहत पैकेज देंगे तथा शिक्षा विभाग से छात्रो के लिए ऋण भुगतान पर मौजूदा राेक की अवधि बढ़ाएंगे। इसके अतिरिक्त पेरिस समझौते में पुन: शामिल होने व मुसलमानो पर लगे प्रतिबंध को भी हटाएंगे। इधर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के पहले प्रदर्शनो की आशंका को लेकर सैन्य अधिकारियों ने राज्यो के गर्वरो से नेशनल गार्ड के अधिकाधिक जवानो को भेजने की अपील की है। इससे बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यो से सैनिक वाशिंगटन पहुंचने लगे है। इसके अतिरिक्त राज्यो की राजधानी में हथियारो से लैश सैनिक तैनात किए गए है। एफबीआई ने राज्यो के संसद भवनो में हिंसक हमलो की आशंका जतायी है।
