कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। तृणमूल की एक और सांसद शताब्दी राय ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है जबकि दूसरी ओर भाजपा का दावा है कि टीएमसी के 41 अन्य विधायक भाजपा की सदस्यता लेने को तैयार है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि भाजपा की सदस्यता चाहने वाले 41 टीएमसी विधायकों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई है। जल्द ही अंतिम निर्णय होगा। विजयवर्गीय के बयान से सत्तारूढ़ दल की बेचैनी बढ़ गई है।
मालूम हो कि विजयवर्गीय ने राज्य के मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की थी। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने 11 विधायकों एक सांसद, एक पूर्व सांसद और तृणमूल के 83 अन्य नेताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इसी तरह भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी टीएमसी सांसदों के भाजपा में आने का संकेत दिया है। इसके बाद ही तृणमूल के सांसद शताब्दी राय ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर तृणमूल खेमे में हलचल बढ़ा दी है। विजयवर्गीय के दावे के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 23 जनवरी को पश्चिम बंगाल आ रहे प्रधानमंत्री अथवा गृह मंत्री के 30 जनवरी को प्रस्तावित दौरे पर तृणमूल के कुछ और विधायकों के भाजपा में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है।