रांची।
पुलिस ने ओरमांझी के चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरेापी शेख बेलाल को गुुरूवार को सिकदिरी-ओरमांझी रोड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को गुप्त ठिकाने पर रखकर उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अपनी पत्नी का सिर काटकर हत्या कर दी थी और उसे जोराबर जंगल में फेंक दिया था। जानकारी अनुसार रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि आरोपी बेलाल ऑटो से कहीं जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और आरोपी को धर दबोचा। मालूम हो कि 3 जनवरी को आेरमांझी थाना क्षेत्र के जोराबर जंगल में नग्न अवस्था में सिरकटी युवती का लाश मिलने पर एसएसपी ने आरोपी की सूचना देने वालो को इनाम देने की घोषणा की थी। 6 जनवरी को पुलिस ने मृत युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के जरिए भेजा। 8 जनवरी को लाश का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। 10 जनवरी को चंदवे थाना क्षेत्र के एक दंपति ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में िकया। 12 जनवरी को एक खेत से युवती का कटा सिर बरामद किया गया। इधर शेख बेलाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गुरुवार को उसे लेकर जीराबार जंगल पहुंची। इसके बाद पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट कराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने की पूरी कहानी का सीन पुलिस रीक्रिएट कराई। इसी आधार पर पुलिस अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।
ReplyForward |