रांची।

ओरमांझी में गत 3 जनवरी को बरामद की गई एक युवती की सिर कटी शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी शेख बिलाल को उसके चंदवे ग्राम स्थित घर के पास से युवती का कटा सिर बरामद कर लिया है। बरामद सिर को रिम्स भेजा गया है। चांन्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव की युवती सुफिया परवीन की हत्या उसके पति शेख बिलाल ने की थी। गौरतलब हो कि पुलिस ने 3 जनवरी को साई नाथ यूनिवर्सिटी के पीछे जंगली झाड़ियों के बीच एक युवती की सिरकटी लाश बरामद की थी। युवती की पहचान में पुलिस जुटी हुई थी। इस बीच 2 दिन पहले ही चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव के एक दंपति ने सिर कटी लाश की पहचान अपनी पुत्री सूफिया परवीन के रूप में की थी।
दंपत्ति के बताए अनुसार पुलिस ने जांच बढ़ाई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। सूफिया परवीन 10 माह पूर्व शेख बिलाल के संपर्क में आई थी और दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। बाद में सुफिया एक अन्य युवक के साथ रहने लगी। शेख बिलाल पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। इधर आरोपी का सुराग पाने के लिए पुलिस ने शेख बिलाल की तस्वीर जारी की है। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बिलाल का सुराग देने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि ओरमांझी के पास से बरामद महिला के सिर कटी लाश को लेकर पिछले कई दिनों से विपक्षी पार्टियों सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इसका खुलासा किए जाने को लेकर धरना और प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी मामले को लेकर गत दिनों मुख्यमंत्री के काफिले पर ही हमला किया गया था। राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा द्वारा राज्य में महिलाओं के साथ आए दिन हो रहे दुष्कर्म की घटना को लेकर सरकार पर लगातार हमला किया जा रहा है।