कोडरमा।
सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहास निवासी महिला मुस्कान कुमारी के खाते से साइबर अपराधी द्वारा मोबाइल के जरिए की गई ₹40 हजार की ठगी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने महिला से की गई ठगी में शामिल साइबर अपराधी गिरिडीह के हीरोडीह निवासी प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक, एटीएम 10 , चेक बुक दो, वोटर कार्ड सहित कई अन्य बैंक से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं। इस बाबत सोमवार को डोमचांच थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि ठगी को लेकर महिला द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि गत 7 जनवरी को मोबाइल के जरिए साइबर अपराधी ने उन्हें झांसा देते हुए उनके खाते से ₹40200 की निकासी कर ली है। मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सतगावां थाना प्रभारी सुमित साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम में शामिल किए गए साइबर सेल व तकनीकी सेल के कर्मियों की मदद से ठगी में शामिल साइबर अपराधी को धर दबोचा। हालाकि प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी नहीं दी गई कि ठगी की गई राशि बरामद हुई है अथवा नहीं। उल्लेखनीय हो कि हाल के दिनों में जिले में भी साइबर ठगी के मामलों में वृद्धि हुई है। हालांकि कुछ मामलों का पुलिस ने उद्भेदन कराते हुए इसमें शामिल अपराधियों से ठगी की गई राशि की बरामदगी करने में भी सफलता प्राप्त की है ।