पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के हनीमून वाले बयान पर राजद नेता तेजप्रताप भड़क गए और उन्हें बुढ़ापे का ख्याल रखने और संभल जाने की चेतावनी दी है। जीतन राम मांझी ने दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव तथा एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर तंज कसा था कि जब भी देश या बिहार में संकट आता है, वे हनीमून मनाने चले जाते है। प्रेस कांफ्रेस में जब राजद नेता तेजस्वी यादव के प्रदेश से गायब रहने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मांझी ने यह भी कहा था कि बिहार में जब भी कोई संकट बाढ़, चमकी बुखार या फिर किसान आंदोलन का मुद्दार हो, वे हर मौके पर बिहार से गायब रहते है। नेता विरोधी दल के नाते तेजस्वी दिल्ली में भी काम करे, लेकिन पटना में भी रहना चाहिए। मांझी ने राहुल, तेजस्वी और चिराग को युवराज की संज्ञा देते हुए कहा कि तीनो समय आने पर हनीमून मनाने चले जाते है। इस पर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मांझी बगल वाले घर में रहते है। उनके कमरे में क्या होता है, सब पता है। हम भी पोल खोल देंगे। मांझी को बुढ़ापे का ख्याल रखना चाहिए। तेजप्रताप ने यह भी याद दिलाते हुए कहा कि मांझी के बेटे का महिला पुलिस कर्मी के साथ लफड़ा हुआ था।