रांची।
ओरमांझी थाना क्षेत्र के जंगल में गत 3 जनवरी को नग्न अवस्था में बरामद सिर कटा युवती के शव को दोबारा पोस्टमार्टम शुक्रवार की देर रात को रिम्स में कराया गया। उपायुक्त छवि रंजन के आदेश के तहत विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो की निगरानी और कार्यपालक दंडाधिकारी पवन कुमार व डीएसपी चंद्रशेखर प्रसाद के समक्ष चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया गया। चिकित्सकों की टीम युवती की हत्या का समय और परिस्थितियों पर अपनी रिपोर्ट देंगे। 6 दिन पूर्व हुए पोस्टमार्टम में कुछ खास जानकारी नहीं मिलने के कारण शव को रिम्स के शव गृह में रखा दिया गया था। वहीं रांची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने वालों को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
मालूम हो कि ओरमांझी थाना क्षेत्र में सिर कटा युवती का शव 3 जनवरी को बरामद हुआ था। युवती की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच का बताया जा रहा है।मृतक का शारीरिक बनावट दुबला पतला है। मृतका का सिर गायब होने के कारण उसके शव का शिनाख़्त अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग नहीं मिला है। डीजीपी के निर्देश पर घटनास्थल से 15 किलोमीटर के क्षेत्र में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में अभियान भी चलाया गया, पर यह बेनतीजा रहा। इधर घटना को लेकर 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कोतवाली और सुखदेव नगर के थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक एसपी के जांच में दोनों थाना प्रभारी के ऊपर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का उल्लेख किया गया है।