मुजफ्फरपुर।
अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े शहर के एक बैंक शाखा में धावा बोलकर 17.37 लाख लूट लिए। लूटपाट कर भाग रहे लुटेरों को एक युवक ने रोकने की कोशिश की तो उसके सीने में गोली मार दी। इससे युवक की हालत गंभीर बनी है। घायल युवक का इलाज शहर के निजी अस्पताल में हो रहा है। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। जानकारी अनुसार दोपहर को नकाबपोश आधा दर्जन लुटेरे सकरा थाना क्षेत्र के दोनवा चौक के पास स्थित बंधन बैंक की शाखा में अचानक धावा बोल दिया। नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों को देख बैंक शाखा में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और लॉकर में रखे ₹17.37लाख लूट लिए।
घटना के बाद झोले में रुपया लेकर भागते एक अपराधी को पास के एक अंडा दुकानदार युवक ने पकड़ लिया। दोनों के बीच उठापटक होने लगी। तभी साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे अपराधी ने युवक पर फायरिंग कर दी । इससे अंडा दुकानदार युवक राजेश शाह के सीने में एक गोली लग गई। घटना की सूचना पर डीएसपी मनोज पांडे, सकरा थानेदार रामनाथ प्रसाद और बरियारपुर ओपी व मनिहारि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।