नवादा।
जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में अज्ञात लूटेरो ने पिस्टल दिखाकर एक चालक की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर उसे सड़क के किनारे फेंक दिया और स्कॉर्पियों व रूपए लूटकर भाग गए। घटना थाना क्षेत्र के परना डाबर मोड़ पर बुधवार की देर रात को अंजाम दिया गया है। चालक की पहचान थाना क्षेत्र के धोपत्थर गांव के पप्पू कुमार के रूप में हुई है। एक राहगीर की सूचना पर चालक की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर सिरदला थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा और रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने लूटेरो का पीछा कर घटना में शामिल गोपाल सिंह सहित चार लोगो को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। वहीं लूटे गए स्कॉर्पियों व सामान नरहट थाने के झिकरूआ गांव से बरामद कर लिया गया है।वहीं वाहन लूट के मामले में गिरफ्तार खनवां गांव के गोपाल सिंह, गुलशन सिंह, सुधीर व फतेहपुर गांव के नरोत्तम कुमार से पूछताछ के क्रम में अन्य लूट की घटनाओं में शामिल अन्य लूटेरो के बारे में भी पता चला है, जिसकी गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसमें रजौली थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। नवादा के एसपी धूरत सायली ने शेष अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों के पथराव से घायल रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, जिला सूचना इकाई के पुलिस कर्मी रंजीत कुमार सहित एक अन्य की इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।