कोलकाता। कोविड-19 के बीच कोलकाता में 26 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 8 से 15 जनवरी के बीच होगा। 26 में फिल्म महोत्सव में 131 फिल्में दिखाई जाएंगी। पहले दिन 8 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
- अभिनेता शाहरुख खान करेंगे महोत्सव का उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल कोरोनावायरस चल रही है। हम इस पर विजय हासिल करेंगे परसों जारी रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता में छोटे स्तर पर फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन होगा। हमें खुशी है कि मेरे भाई शाहरुख खान भर्ती ऑल माध्यम से उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पुलिस को मालूम हो कि 7 दिवसीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत दो दिग्गजों सत्यजीत रे और सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी।
महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सत्यजीत रे की फिल्म अपूर संसार की स्क्रीनिंग की जाएगी। महोत्सव के दौरान कुल 131 फिल्में शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसमें फीचर लघु फिल्म और वृत्त चित्र शामिल है।