नई दिल्ली।
देश में आगामी 13 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू होने की संभावना है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय अगले 10 दिनों में वैक्सीन लगाने की सभी तैयारी पूरी कर लेगा उसके बाद केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद देशभर में वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना की दो वैक्सीन काेविशिल्ड और कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की स्वीकृति 3 जनवरी को दी है। सचिव राजेश भूषण ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के पहले फेज में वैक्सीनेशन को लेकर सभी कर्मियों और चिकित्सकों के डाटा को कोविन सॉफ्टवेयर में लोड किया गया हैं। इसके लिए अलग से रजिस्टर कराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीन भंडारण के लिए मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और करनाल में प्राथमिक स्टोर बनाए गए हैं। इसके अलावा देश भर में 37 वैक्सीन के भंडारण केंद्र हैं, जहां से देश के अन्य अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।