रांची।
ओरमांझी में एक युवती का सिर कटा शव बरामद होने पर किशोरगंज चौक के पास हंगामा कर रहे आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला कर दिया। भीड़ के पथराव से काफिले का पायलट वाहन का शीशा टूट गया। हमले से ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किशोरगंज चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल कर प्रदर्शनकारियों को हटाया और आवागमन सुचारू कराया। जानकारी अनुसार युवती के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की आशंका को लेकर लोग अचानक रोड पर आ गए और मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल पायलट वाहन को रोककर पथराव करने लगे। बताया गया कि प्रोजेक्ट भवन से मुख्यमंत्री के निकलने के पहले रूट क्लियर कराने के लिए पेट्रोलिंग गाड़ी कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री के आवास की ओर जा रही थी तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने पीछे आ रही सीएम के काफिले में शामिल अन्य वाहनों को रोक दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सीएम सिक्योरिटी का अलर्ट दस्ता हेमंत सोरेन की गाड़ी का रूट डायवर्ट कर उन्हें सेवा सदन अपर बाजार के रास्ते सुरक्षित आवास ले गए।