पटना।
आगामी 10 जनवरी को जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की होने वाली संयुक्त बैठक में संगठन में बड़े फेरबदल के संकेत मिल रहे है। इसको लेकर राज्य के तमाम सियासी दलों की निगाहें टिकी हुई है। राष्ट्रीय नेतृत्व में बदलाव के बाद अब राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद में भी फेरबदल की संभावना बनी हुई है। मालूम हो कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ कर अपने निकटतम सहयोगी सांसद आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है।
राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे, जिसमें मुख्य रुप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्य कार्यकारणी एवं राज्य परिषद के सभी सदस्यों के साथ पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा के सभी सदस्य, विधायक, विधान परिषद के सदस्य सहित राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य , प्रदेश अध्यक्ष व प्रवक्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवार को भी बुलाया गया है l प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में पार्टी को और मजबूत बनाने सहित अन्य एजेंट पर विचार विमर्श किया जाएगा lइसको लेकर राज्य कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल की आशंका व्यक्त की जा रही है l