बेगुसराय।

बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब माफिया इस कदर बेखौफ है कि शुक्रवार की रात को शराब बिक्री का विरोध करने वाले एक साॅफ्टवेयर इंजिनियर पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायल इंजीनियर की इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के सबौरा गांव की है। शराब माफियाओ ने सॉफ्टवेयर इंजिनियर के जेब से पांच हजार रूपए और अंगूठी भी ले ली।
जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र इंजिनियर कन्हैया कुमार गांव में शराब की बिक्री का विरोध करता रहा है। घटना के समय वह भोज खाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच गुप्ता-लखमिनियां बांध के समीप चार-पांच हथियारबंद माफियाओ ने उसे घेर कर रोक लिया। फिर इंजिनियर को गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर हथियारबंद माफियाओं ने उसके जेब से पैसे और हांथ की अंगूठी ले ली। खतरा का अहसास होने पर कन्हैया भागने लगा तब माफियाओं न उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसमें एक गोली उसके सिर में लग गई। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े पर सभी हथियारबंद माफिया भाग खड़े हुए।
ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिसघटना स्थल का मुआयना कर छापेमारी में जुटी है। पुलिस ने भी माना है कि आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है। मालूम हो कि बिहार में शराब बंदी है। शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर सरकार ने धंधेबाजो की सूचना देने की अपील भी की है। पर राज्य में शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। झारखंड सहित अन्य राज्यो से शराब की बड़ी खेप बिहार किे शहरो तक पहुंचती है। हाल ही में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम शराब के जखीरे को जब्त भी किया है। लेकिन शराब माफियाओ के हौसले बुलंद है।