नव वर्ष के पहले दिन कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।घटना मोहनियां थाना क्षेत्र के कैथियां गांव के समीप एनएच-30 पर शुक्रवार की शाम की है। जानकारी अनुसार पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों से भरी एक स्कॉर्पियो की टक्कर ईंट लदी ट्रैक्टर से हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में स्कॉर्पियो चालक व एक अन्य युवक घायल हो गया। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटना में मारे गए लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव निवासी आशुतोष सिंह (35), संतोष सिंह उर्फ छतीस सिंह (50), मोहनियां थाना क्षेत्र के बघिनी कला गांव निवासी मल्लू चौधरी (33), विनय कुमार (35) व विजय कुमार (40) केे नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार सात लोग कोचस के आरपीएस स्कूल से पिकनिक मना कर बघिनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जैसी ही उनकी स्कॉर्पियो कैथियां गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुॅची कुदरा व मोहनिया थाने की पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया ।
