कोडरमा।
कोडरमा स्टेशन पर बुधवार की सुबह राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने आए दो यात्रियों द्वारा ट्रेन के टीटीई पर ट्रेन में नहीं चढ़ने देने व उसे छोटा आदमी कहे जाने के लगाए गए आरोप को धनबाद रेल मंडल ने बेबुनियाद बताया है। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ प्रभात मिश्रा ने यात्री द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि उक्त दोनों यात्रियों द्वारा राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई पर ट्रेन में नहीं चढ़ने देने व उन्हें छोटा आदमी कहने का आरोप बेबुनियाद है। पीआरओ ने कहा है कि जांच में यह बात सामने आयी है की दोनों यात्री ट्रेन खुलने के बाद प्लेटफार्म पर पहुंचे थे। इस कारण उनकी ट्रेन छूट गई थी। उन्होने कहा की जांच में यह बात सामने आयी है की ट्रेन के खुलने के बाद यात्री प्लेटफार्म स्थित ओवरब्रिज पर ही थें।
उल्लेखनीय हो कि हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोतनिवासी रामचंद्र यादव ने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के कार्यालय में रखे शिकायत पुस्तिका में इस आशय का शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें ट्रेन के टीटी ने बोगी में चढ़ने से रोक दिया साथ ही कहा कि तुम राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने लायक नहीं हो।