नवादा। उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने गुरूवार को रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी के पास से एक मारूति सुजुकी से 232 कार्टून विदेशी शराब को जब्त करते हुए तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। कार्टून में 500 बोतल विदेशी शराब रखे थे। जिसकी कीमत करीब 7 लाख बताई गई है। गिरफ्तार होने वालो में रांची निवासी दो पुरूष और एक महिला शामिल है। इससे शराब कारोबारियों के मंसूबो पर पानी फिर गया।
उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मारूति सुजुकी से शराब की एक खेप बिहार पहुंचने वाली है। इस सूचना पर तैनात उत्पाद विभाग के एएस आई एवं पुलिस बल के साथ सैफ जवानो ने झारखंड से बिहार की ओर आ रही मारूति सुजुकी की जांच की, जिसमें तहखाना बजाकर विदेशी शराब छिपाकर रखा गया था। जांचोपरांत 232 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि कारोबारियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे शराब रांची से बिहारशरीफ लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इधर बुधवार देर रात को ही गोविंदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी के निकट से एक मारूति कार से करीब 5 लाख रूपए मूल्य की शराब बरामद की गई है। शराब की खेप गिरिडीह से बेगूसराय ले जाया जा रहा था। इसमें एक कारोबारी सोनी लाल दास को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा राजेश कुमार भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस तरह 24 घंटे के अंदर 12 लाख रूपए मूल्य की शराब बरामद की गई है। मालूम हो कि नए साल के जश्न के लिए इन दिनो झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब बिहार लाया जा रहा है।