कोलकाता।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बड़ी संख्या में रहने वाले मतुआ समुदाय की बहु प्रतिक्षित नागरिकता का सपना जल्द पूरा होने वाला है। भाजपा की बंगाल इकाई ने बुधवार को स्पष्ट किया कि जनवरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे के दौरान नागरिकता अधिनियम लागू करने के बारे में घोषणा करेंगे। प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल राय, राज्य सभा सांसद स्वपन दासगुप्ता व सांसद शातनु ठाकुर ने यह जानकारी मीडिया को दी है। भाजपा नेताओं ने कहा की बंगाल दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की घोषणा कर सकते हैं।
नेताओं ने कहा कि हाल में बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा था कि कोविड-19 के कारण c.a.a. लागू करने में विलंब हो रहा है। इसे लेकर मतुआ समुदाय में असंतोष देखा गया था। साथ ही इस पर भाजपा सांसद शातनु ठाकुर ने भी नाराजगी जताई थी। बुधवार को बीजेपी के हेस्टिंग्स स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, दास गुप्ता और ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि शीघ्र ही सीएए लागू किया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष मुकुल राय ने कहा कि मतुआ समुदाय तृणमूल शासन में राजनीति के शिकार हो गए हैं। ममता बनर्जी ने 2011 में सत्ता में आने के बाद कभी भी इस समुदाय का ख्याल नहीं किया। मुकुल राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने c.a.a. पारित कर मतुआ समुदाय को नागरिकता देने की पहल की लेकिन ममता बनर्जी ने इस कानून का विरोध किया।