बेगूसराय।

बेखौफ अपराधियों ने सिंघौल ओपी क्षेत्र के इटवा में एक युवक को घर से बुला गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की रात की है। मृतक युवक की पहचान नगर निगम के वार्ड नंबर 15 निवासी इंद्रजीत कुंवर के पुत्र प्रमोद कुंवर के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही आक्रोशित लोगो ने हर हर महादेव चौक के समीप एनएच 31 को करीब दो घंट जाम कर दिया।
जाम में शामिल लोगो में पुलिस की कार्यशैली पर काफी गुस्सा देखा गया। वे कह रहे थे कि बेगूसराय में अपराध चरम पर है। अपराधी बेलगाम है, लेकिन प्रशासन की सख्ती नहीं है। मौजूद अभिषेक कुमार सहित अन्य ग्रामीणो ने कहा कि एक गरीब युवक की हत्या कर अपराधियों ने खुलेआम चुनौती दी है। उन्होंने मृतक के मोबाईल और सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग की।
मिली जानकारी अनुसार रात में एक अपराधी ने प्रमोद कुंवर को फोन कर बुलाया। इस पर वह डुमरी की ओर जा रहा था, इस दौरान इटवा मोड़ टावर के पास उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। इससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौड़े, पर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए।
इस बीच मटिहानी के विधायक राज कुमार सिंह भी जाम स्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर 48 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन और गिरफ्तारी करने की बात कही है। उन्होंने प्रशासन को ऐसी घटनाओ की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही।