नवादा।
रजौली व सिरदला के जंगलों में नक्सली संगठन एक बार फिर से अपनी जड़े जमाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर इन इलाकों में नक्सलियों की चहलकदमी तेज हो गई है। मंगलवार को इलाके में 10-15 हथियारबंद नक्सलियों को देखा गया है। इसमें मगध क्षेत्र के जोनल कमांडर प्रधुमन शर्मा के भी शामिल रहने की बात बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार नक्सलियों का दस्ता जंगलों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के युवाओं को संगठन से जुड़ने को लेकर कई स्तर से ब्रेनवाश कर रहा है। इसके पीछे फिर से इलाके में संगठन की दबिश बनाने की योजना है।
मालूम हो कि बीते कुछ वर्षों में सुरक्षाबलों ने नक्सली संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कई की जान गई है। अत्याधुनिक हथियार भी सुरक्षाबलों के हाथ लगे हैं। जोनल कमांडर प्रदुमन शर्मा के दस्ते ने इस दौरान जिले की सीमा से सटे कोडरमा जिला के सतगावा थाना क्षेत्र के जंगलों में आश्रय बनाए रखा। इधर फिर से नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र में पुराने साथियों और युवकों को संगठन से जोड़ने की फिराक में है। इधर एसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हालत में नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दिया जाएगा। नक्सली संगठन के लिए काम करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उल्लेखनीय हो कि नक्सल प्रभावित इलाकों में कई सफेदपोश नक्सली संगठन के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं, जो नक्सलियों तक खाने-पीने और जरूरत की चीजों और लेवी का रकम पहुंचाने का काम करते हैं ।