बेगूसराय।

बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सड़क हादसे की है। हादसे में भाई की शादी में शामिल होने जा रही बहन की मौत हो गई । मृतका की पहचान परिहारा निवासी मोहन साहनी की पत्नी पूजा देवी के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार पूजा अपने पति के साथ बाइक से अपना मायका आकोपुर जा रही थी। इस दौरान बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित भरकाहा चौक के समीप पीछे से आ रही एक टैंकर ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में पति दूर फेंका गया, जबकि पत्नी टैंकर की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूजा अपने भाई की शादी में शामिल होने अपने मायके जा रही थी। वह सोमवार को ही पंजाब से अपना घर आई थी।
अंतिम संस्कार के लिए चाचा के पार्थिव शरीर ले जाने के दौरान भतीजे की हार्ट अटैक से मौत
वहीं बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत में चाचा का अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर ले जाने के दौरान भतीजे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बाद में चाचा की अंतिम यात्रा रोक कर कुछ देर बाद दोनों की अर्थी एक साथ घर से निकाली गई। सोमवार की रात को पंचायत के केदार राय की मौत हो गई थी। मंगलवार को लोग अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को गंगा घाट ले जा रहे थे। इसी दौरान अर्थी को कंधा देकर जा रहे मृतक के भतीजे प्रशांत कुमार उर्फ सुनील राय को हार्ट अटैक आया। लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले उसकी मौत हो गई । इससे परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद चाचा -भतीजा की शव यात्रा एक साथ निकाली गई।