बेगूसराय।

जिला मुख्यालय के काली स्थान से गायब हुई 11 वर्षीय चुलबुल को कुछ घंटे बाद बलिया स्टेशन से शनिवार की रात को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चुलबुल को उसके परिजनो को सौंप दिया है। जबकि बहला फुसलाकर उसे लाने वाला युवक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी अनुसार चुलबुल जिला मुख्यालय के विष्णुपुर में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ती है। शनिवार को दिन में काली स्थान जाने के लिए घर से निकली और गायब हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी के निर्देश पर चुलबुल को खोज कर रही पुलिस को सूचना मिली की बलिया स्टेशन पर एक बदहवास बच्ची बैठी है। इस सूचना पर पुलिस बलिया स्टेशन पर पहुंची और चुलबुल को बरामद कर लिया है। बताया गया कि चुलबुल काली स्थान पर पहुंची थी, तभी एक युवक ने उसे उसके भाई का एक्सीडेंट होने की बात कहकर साथ लेकर चल दिया। मालूम हो कि बेगूसराय के बलिया एवं बखरी मानव तस्करी का अड्डा है। विभिन्न जिलो एवं राज्यों से लड़कियों को बहला फुसलाकर यहां लाया जाता है। यहां वेश्यालयो में रखने के बाद उन्हें दूसरे जगह बेच दिया जाता है।