लातेहार।
मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 133 वीं बटालियन के कैंप में एक जवान प्रवीण मोर्चरी ने शनिवार की दोपहर को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। असम के बक्सा जिले का रहने वाला सीआरपीएफ जवान मनिका कैंप में पदस्थापित था। आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। 10 दिनों के अंदर आत्महत्या की यह दूसरी घटना से सीआरपीएफ के अधिकारी हतप्रभ हैं। घटना की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी सूरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। अंचल निरीक्षक विमल कुमार सिंह को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए शव का पंचनामा किया गया। यूं तो आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है पर तनाव में आत्महत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है। मालूम हो कि 17 दिसंबर को भी लातेहार के सीआरपीएफ बटालियन के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।