पटना।
राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए अलग से पुलिस बटालियन के गठन का फैसला लिया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस मामले में बिहार देश का पहला राज्य बन जाएगा। सरकार के इस फैसले से बिहार में 18 साल की उम्र पार कर चुके 40,000 ट्रांसजेंडरों को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय हो कि पटना हाईकोर्ट ने सिपाही भर्ती परीक्षा में ट्रांसजेंडरों के लिए आवेदन में जगह नहीं दिए जाने को लेकर दायर किए गए एक याचिका की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार से जवाब मांगा था। जिसमें कोर्ट द्वारा सरकार से ट्रांसजेंडरों के लिए पुलिस में भर्ती की व्यवस्था की जानकारी मांगी गई थी।
इस मामले में हाईकोर्ट के दखल के बाद सरकार ने ट्रांसजेंडर ओं के लिए एक अलग बटालियन का गठन किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अमीर सुभानी के हवाले से बताया गया है कि पुलिस में ट्रांसजेंडर को भर्ती करने के लिए राज्य सरकार बटालियन बनाने पर विचार कर रही है। राज्य के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि बटालियन के गठन की सरकार स्तर पर चर्चा चल रही है। सरकार से मंजूरी मिलने के पश्चात चयन और मापदंड के अलावा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के सहमति के बाद प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।