रामगढ़।
पंजाब रेजीमेंट सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में भव्य कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित समारोह में सेंटर वाइएसस कोर्स के कुल 167 प्रशिक्षकों ने भाग लेते हुए पवित्र श्री मद भागवत गीता व गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर मरते दम तक देश एवं रेजीमेंट के लिए सेवा करने की कसम खाई। देश सेवा की कसम खाने के बाद जवानों ने रेजिमेंट के अलंकृत बैंड की धुन पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार जवानों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने 9 प्रशिक्षित जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से सभी दुनिया के मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलंकृत रेजीमेंट के हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ने उम्दा दर्जे का परेड किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सिपाही बाल कृष्ण सिंह, रिंपी, जिगर सिंह, भोपाल सिंह को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो और बैच लगाकर पुरस्कृत किया।