छपरा।
जलालपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित दो स्वर्ण दुकानो में गुरूवार की रात्रि हुई करीब 20 लाख की संपत्ति के विरोध में आज आक्रोशित व्यवसायियो ने छपरा-महमदपुर नेशनल हाईवे को घंटो जाम रखा। थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित चंदन ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनो ज्वेलर्स दूकानो से करीब 20 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी की गई है। मिली जानकारी अनुसार गुरूवार की रात में अज्ञात चोरो ने जलालपुर थाने से कुछ दूरी पर स्थित दोनो दुकानो का शटर काट लॉकर तोड़ा और आभूषण चोरी कर ली। व्यवसायियो को चोरी की जानकारी दूसरे दिन मिली, जब वे दूकान खोलने पहुंचे। लॉकर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकानदार पप्पू साह और तुलसी साव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा चोरी की घटना की सूचना देने पर पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी करती रही। इससे नाराज व्यवसायियो ने सड़क जाम की। आक्रोशित व्यवसायी वरीय पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे है। मालूम हो कि क्षेत्र में लगातार चोरी, डकैती, हत्या और अपहरण तथा लूट की घटनाओं से जलालपुर के व्यवसायियों में भय व दहशत का माहौल है। इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अब तक नाकाम रही है।