हजारीबाग।

हजारीबाग में 11वीं कक्षा की एक दिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप जीएस हाई स्कूल पुंदरी के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार पर है। इसे लेकर पीड़िता एवं परिजनों को लेकर आदिवासी छात्र संघ के विक्की कुमार धान बुधवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे थे। इधर बड़का गांव के डीएसपी भूपेंद्र रावत ने कटकमदाग थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उसने 1 नवंबर को किताब देने के बहाने आदिवासी छात्रा को घर पर बुलाया और मिठाई में नशे की दवा डालकर उसे खिला दिया। फिर बेहोश होने पर छात्रा के साथ बलात्कार किया। होश आने पर छात्रा ने अपने कपड़े खुले पाए थे। पूछने पर प्रधानाध्यापक ने धमकी दी। इसके बाद से ही डरा धमकाकर प्रधानाध्यापक उसे ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाता रहा।पिछले 19 दिसंबर को भी छात्रा के साथ बलात्कार किया गया। विरोध करने पर टूटे बल्ब के शीशे से उसके दाहिनी हथेली को जख्मी कर दिया। प्रधानाध्यापक ने परिवार को मार देने व शैक्षणिक जीवन बर्बाद करने की धमकी देकर छात्रा पर चुप रहने का दबाब डाला था। पीड़िता ने इसकी जानकारी जब परिजनों को दी तो छात्रा के परिजन 20 दिसंबर को कटकमदाग थाना पहुंचे थे पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।