कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे के बाद जुबानी बयानबाजी तेज हो गई है। तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार बने प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को double-digit सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होने भविष्यवाणी गलत होने पर ट्विटर छोड़ देने की बात भी कही है। इस पर पश्चिम बंगाल के प्रभारी व भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर चल रही है। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान किया है।
ममता ने गृह मंत्री को जवाब देने के लिए मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करने की भी घोषणा की है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा समर्थक कुछ मीडिया वाले इस तरह का माहौल बना रहे हैं जैसे पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है। पर ऐसा नहीं होने वाला है। भाजपा पश्चिम बंगाल में डबल डिजिट क्रॉस करने के लिए संघर्ष करेंगी। अगर भाजपा दहाई अंक से बेहतर करती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे। मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह शनिवार को यहां दो दिवसीय दौरे पर आए थे। रविवार को बीरभूम जिले के बोलपुर में बड़ा रोड शो किया। इसके पहले सत्तारूढ़ तृणमूल और अन्य पार्टियों से एक सांसद और 11 विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। शाह ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी। उल्लेखनीय हो कि गत लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसे समझकर मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में नियुक्त किया है।