पटना।
सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जब प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों की क्लास ले रहे थे उसी दौरान राजधानी से सटे एक टोल प्लाजा पर बालू माफिया के गुंडों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों की पिटाई कर डाली। बालू माफिया के गुंडों के आगे वहां तैनात पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। राजधानी से सटे दीदारगंज में एनएच 30 टोल प्लाजा पर रविवार सुबह 11:00 बजे बालू माफिया बच्चा यादव व उनके गुर्गों ने वहां से गुजर रही बालू के ट्रकों को रोके जाने के सवाल पर टोल टैक्स पर तैनात टोल कर्मी व पुलिस जवान नागेंद्र कुमार की पिटाई कर दी।
गुंडों के हमले से जवान नागेंद्र कुमार का सिर फूट गया। दीदारगंज इलाके का रहने वाला बच्चा यादव बालू माफिया होने के अलावा इलाके का दबंग माना जाता है। टोल प्लाजा के मैनेजर के अनुसार बालू माफिया बच्चा यादव की सभी गाड़ियां ओवरलोड बालू की धुलाई करती है। गंगा घाट से ओवरलोड बालू लदे हाईवा टोल टैक्स नहीं देने की वजह से दूसरे रास्ते से चली जाती है। वहीं वापस लौटने के दौरान सभी खाली गाड़ियां टोल प्लाजा से होकर गुजरती है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार खाली गाड़ियों का टोल टैक्स नहीं लिया जाता है। इसी का बालू माफिया फायदा उठा रहे थे। इस बात की जानकारी होने पर टोल प्लाजा पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रविवार सुबह वापस लौट रहे हाईवा को रोक दिया। जिसकी सूचना पर बच्चा यादव और उसके गुर्गे टोल टैक्स पहुंचकर वहां तैनात कर्मियों व पुलिस के जवान पर टूट पड़े। इधर इस मामले में पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सारे मामले सीसीटीवी फुटेज में कैद हैं। एफ आई आर दर्ज कर मारपीट में शामिल बालू माफिया बच्चा यादव और उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया जाएगा।