नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल के सियासी तपिश के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता जाएंगे। वह शनिवार को मेदिनीपुर बेलिजूरी गांव जाएंगे और वहां दोपहर को एक किसान परिवार के घर भोजन भी करेंगे। राज्य के दो दिवसीय प्रवास के दौरान गृह मंत्री शाह कई कार्यक्रम में भाग लेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बैठके भी करेंगे। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पिछले दिनों हुए हमले के बाद से वहां सियासी तपिश बढ़ गई है। गृह मंत्री पहले दिन 19 दिसंबर की पूर्वाहन रामकृष्ण आश्रम जाकर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर को मेदिनीपुर स्थित प्रसिद्ध मां सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वही स्वतंत्रता संग्राम में शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपराहन में महामाया मंदिर का दर्शन करेंगे। फिर किसान परिवार के घर में भोजन के पश्चात शाम को राज्य के भाजपा अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधन की समीक्षा करेंगे। जबकि 20 दिसंबर को गृह मंत्री का शांति निकेतन और भारती यूनिवर्सिटी के संगीत भवन जाने का प्रोग्राम है। दोपहर को बीरपुर में भव्य रोड शो करेंगे।
पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय एजेंसियां तैनात
इधर गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पश्चिम बंगाल में राज्य पुलिस से इतर वहां केंद्रीय एजेंसियों और केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया जा रहा है। गृह मंत्री के रोड शो को देखते हुए सीआरपीएफ ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की है। गृह मंत्री का दौरा उन इलाकों में निर्धारित है जहां सियासी संघर्ष और मारपीट की घटना अक्सर होती रहती है। दौरे वाले कई इलाकों में माओवादी विधियां भी रहती है।