कोलकाता।
कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर बुधवार को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सन 1971 के युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत और पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। मौके पर पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल शंकर राय चौधरी, पूर्व वायु सेना अध्यक्ष अरुप राहा, पूर्वी वायुसेना कमना के प्रमुख एयर मार्शल अमित देव, सहित 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले कई जवानों ने भी वीर योद्धाओं को सलामी दी। कार्यक्रम में बांग्लादेश से आए 36 सदस्य सैन्य अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ने भी विजय स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया। मौके पर सेना के हेलीकाप्टर से विजय स्मारक पर पुष्प वर्षा की गई। हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है। सन 1971 में इसी दिन पाकिस्तान के साथ हुई युद्ध में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली थी जब 93000 पाकिस्तानी सेना ने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था इसके बाद बांग्लादेश के रूप में एक नया राष्ट्र बना था